 
                        
        विष्णु धाम महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन, सम्मानित किए गए दान दाता
 
            
                बरबीघा
बरबीघा के प्रसिद्ध सामस विष्णु धाम में चलने वाले पांच दिवसीय महोत्सव का रंगारंग समापन मंगलवार की रात्रि में हो गया। इस अवसर पर जागरण समारोह का भी आयोजन किया गया । जिसमें प्रसिद्ध गायक सुनील मिश्रा एवं संस्कृति कर्मी प्रभाकर त्रिवेदी की टीम के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया।


मौके पर मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले कई दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से बरबीघा के माउर गांव निवासी स्व राय साहेब उर्फ जेलर साहब के पुत्र रविरंजन उर्फ मुन्ना जी को सम्मानित किया गया।
पुस्तिका का विमोचन



मुन्ना जी के द्वारा विष्णु धाम के ऐतिहासिक पहल पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस पुस्तिका में विष्णु धाम के ऐतिहासिक , पुरातात्विक महत्व का वर्णन किया गया है । साथ ही साथ बनने वाले विष्णु धाम मंदिर की जानकारी भी दी गई है। जानकारी देते हुए रविरंजन ने बताया कि विष्णु धाम की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैल रही है और यह उत्तर भारत का तिरुपति की ओर अग्रसर है।
 
                                
                                
                                                इसी मौके पर बिहार के पूर्व अधिकारी सुबोध कुमार को भी मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर उत्सव के शुभ संचालन में सहयोग करने वाले कई ग्रामीणों , स्थानीय लोगों को भी सम्मानित किया गया । इसी दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह को भी लोगों ने फूल मालाओं से लाद कर सम्मानित किया। समारोह में बोलते हुए डॉ कृष्ण मुरारी ने कहा कि यह भव्य मंदिर निर्माण भगवान विष्णु की असीम कृपा से किया जा रहा है। अब इसमें लोगों का तन मन धन से सहयोग मिल रहा है वह काफी उत्साहित हैं।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            