• Thursday, 21 November 2024
माँ माहेश्वरी अंतरजिला कब्बडी में लखीसराय को हराकर नवादा बना चैंपियन

माँ माहेश्वरी अंतरजिला कब्बडी में लखीसराय को हराकर नवादा बना चैंपियन

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

मंगलवार की रात्रि सदर प्रखंड के मेहूस गांव में आयोजित प्रथम माँ माहेश्वरी अंतरजिला कब्बडी प्रतियोगिता के फाइनल मैच बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार एवम वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य में में उपस्थित थे।

इस टूर्नामेंट में नवादा जिले के हिसुआ की टीम लखीसराय जिले के रामपुर की टीम को फाइनल मुकाबले में 32 -15 अंक के अंतर से हरा कर विजेता का खिताब जीत लिया। इससे पहले विजेता बनी नवादा की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में कामता (शेखपुरा ) की टीम को 58 -14 अंक के अंतर से हराने में सफलता पाई थी। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बड़हिया (लखीसराय ) की सशक्त टीम को रामपुर (लखीसराय )की टीम ने 44 -25 अंक के अंतर से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। इस अंतरजिला कब्बडी प्रतियोगिता में राज्य की 16 प्रमुख टीमों ने हिस्सा ली थी। विजेता टीम के खिलाड़ी प्रेम कुमार को मैन ऑफ द मैच और वीपीन कुमार को बेस्ट रेडर का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11 हजार का नकद पुरस्कार भी दिया गया। जबकि उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार दिया गया। मैच रेफरी के रूप में राज्य रेफरी राजनन्दन शर्मा, गौरव कुमार, शशिरंजन कुमार तथा नीरज कुमार मौजूद थे। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत भारतीय सैनिक सागर सिंह ने अतिथियों का स्वागत फूल माला , अंग वस्त्र देकर किया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From