 
                        
        कार्तिक पूर्णिमा पर लगा है भव्य मेला, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु
 
            
                बरबीघा
शेखपुरा जिले के प्रसिद्ध विष्णु धाम में 5 दिनों तक चल रहे महोत्सव के क्रम में कार्तिक पूर्णिमा को भव्य मेला का आयोजन किया गया। कार्तिक पूर्णिमा के दिन विष्णु धाम मंदिर के चारों तरफ बने तालाब में स्नान करने के लिए जुटे श्रद्धालुओं ने वहां स्नान की और भगवान विष्णु के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना किया ।


इस अवसर पर नगर के बड़ी संख्या में युवाओं ने भी वहां पूजा-अर्चना की तथा आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा भी की। मौके पे प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वे प्रत्येक गुरुवार को यहां नियमित पूजा करते है।
बता दें कि यहां 5 दिनों तक भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में भजन कीर्तन प्रवचन और रासलीला रामलीला का आयोजन हो रहा है । विष्णु धाम न्यास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि समापन समारोह में भी बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग जुटे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विष्णुधाम न्यास समिति के द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें बरबीघा के माऊर् गांव निवासी राय साहब उर्फ जेलर साहब के पुत्र रवि रंजन उर्फ मुन्ना जी के द्वारा मंदिर निर्माण में सकारात्मक सहयोग किया गया है। उनके द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग के साथ-साथ सभी गतिविधियों में सहयोग किया जा रहा है। वे सोमवार को मंदिर निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे तथा लोगों से मिलकर उन्हें कई आवश्यक निर्देश भी दिए। मुन्ना जी ने बताया कि विष्णु धाम मंदिर क्षेत्र के पहचान और प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ मामला है। तिरुपति बालाजी के तर्ज पर भव्य मंदिर बन रहा है जो बिहार ही नहीं पूरे उत्तर भारत के गौरव का प्रतीक बनेगा।

 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            