 
                        
        दुखद: पटाखा जला रहा स्कूली छात्र को वाहन ने कुचला, मौत
 
            
                शेखपुरा
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को पटाखा छोड़ने के समय में वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 11 वर्षीय रितिक रोशन लखीसराय के प्रतापपुर गांव का रहने वाला था और उसका ननिहाल से शेखपुरा जिले के चांदी वृंदावन गांव बताया जा रहा है।


इस संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि जमालपुर मोहल्ले में लक्ष्मी पूजा स्थल भ्रमण के लिए निकले स्कूल के बच्चे स्कूल के पास ही पटाखा भी छोड़ने लगे।
इस क्रम में तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वाहन ठोकर मारने के बाद भागने में सफल रहा । मृतक 11 वर्षीय बच्चा जमालपुर मोहल्ले के ही निजी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है। घटना के बाद मृतक बच्चा के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है। उधर स्कूल में इससे अन्य बच्चे काफी मर्माहत हैं जबकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यस्त रोड पर बच्चों को पटाखा छोड़ने की अनुमति विद्यालय प्रशासन के द्वारा ही दिया गया था जिसके बाद बच्चा वाहन की चपेट में आ गया और हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चा के परिवार वालों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            