 
                        
        ट्रिपल लोडिंग बाइक हादसे में एक की महिला मौत, दो गंभीर
 
            
                चेवाड़ा:
चेवाड़ा-सिकंदरा रोड में भीखनी गांव के पास बाइक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। साथ ही दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में बेलखूंडी गांव निवासी रविंद्र चौधरी अपनी सास बेदमिया देवी एवं ससुर बनारसी चौधरी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जमुई जिले रबय गांव जा रहा था तभी बिखनी मोड़ के पास एक्सीडेंट हो गया जिसमें बेदमिया देवी की मौत हो गई।


हादसे में 17 वर्षीय रविंदर चौधरी एवं 55 वर्षीय बनारसी चौधरी भी गंभीर रूप से जख्मी है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            