 
                        
        LIVE CCTV : पुलिस की गुंडागर्दी डॉक्टर के क्लीनिक में तोड़फोड़ कंपाउंडर से मारपीट
 
            
                शेखपुरा
पुलिस को वैसे तो रक्षक कहां जाता है परंतु कभी-कभी पुलिस का भक्षक चेहरा भी सामने आ जाता है और यह चेहरा सीसीटीवी में कैद हो जाता है तो फिर प्रमाण की कोई और जरूरत नहीं होती।
पुलिस की गुंडागर्दी अब डॉक्टर के क्लिनिक में भी दिखने लगा है। ऐसा ही एक नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है । यह नजारा शेखपुरा जिला मुख्यालय के पुलिस की गुंडागर्दी के है ।


दरअसल शेखपुरा पुलिस का एक जवान चांदनी चौक पर डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह के क्लिनिक में इलाज कराने के लिए पहुंचा और पेट दर्द की बात कहे वहां पर मौजूद कंपाउंडर ने डॉक्टर के डीएम के साथ मीटिंग में होने के बाद बताइए जिससे भड़क कर पुलिस जवान ने अन्य साथियों के साथ मिलकर क्लीनिक पर धावा बोल दिया और कंपाउंडर की जमकर पिटाई की। क्लीनिक में तोड़फोड़ किया और सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। यह सारा वाक्य सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
वही इस संबंध में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की टेलीफोन पर उनको जानकारी दी गई है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। आवेदन दिए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

 
                                
                                
                                                

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            