 
                        
        किसान चौपाल में पराली नहीं जलाने, खेती से आमदनी दुगना करने पे हुई चर्चा
 
            
                शेखपुरा
सोमवार को तेउस पंचायत के कल्याणपुर ग्राम में मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं कृषि मंत्री के आदेशानुसार किसान चौपाल का आयोजन किया गया । यह चौपाल कार्यक्रम 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक सभी पंचायतों में आयोजित किया जाएगा ।
इस चौपाल में कृषि की आधुनिकतम तकनीकी के बारे में किसानों को बताया गया। किसान उत्पादन एवं किसान हित समूह संगठन के बारे में जानकारी दी गई।किसान की आमदनी में वृद्धि दुगनी करने का उपाय भी बताया गया । किसानों के लिए संचालित कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योनाओ की जानकारी दी गई।


उद्यान योजनाओं के बारे में भी बताया गया। खेतों के फसल अवशेषों के जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया । जल जीवन हरियाली के बारे में जानकारी दी गई ।वहीं मिट्टी जांच मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में ।कृषि इनपुट अनुदान योजना। जैविक खेती प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना। कृषि यंत्रीकरण एवं कृषि यंत्र स्थापना। किसान क्रेडिट कार्ड ,जिला सिंचाई कार्य योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों के बीच बताया गया।
इस चौपाल में बरबीघा प्रखंड प्रमुख सुदो राम , पूर्व प्रखंड प्रमुख दुलारचंद रजक ,वार्ड सदस्य कृषि समन्वयक राकेश प्रसाद,रजनीकांत ,राजेश ,रामचंद्र प्रसाद सहायक तकनीकी प्रबंधक विकाश कुमार,किसान सलाहकार दीपक कुमार महेश मालिक, रंजीत कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार एवं प्रगतिशील किसान विनोद सिंह, सुरेंद्र चौहान, रविंद्र चौहान आदि किसान उपस्थित थे।


 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            