• Saturday, 23 November 2024
शिक्षा विभाग के समीक्षात्मक बैठक बच्चों के आंख की जांच के निर्देश

शिक्षा विभाग के समीक्षात्मक बैठक बच्चों के आंख की जांच के निर्देश

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में शिक्षा विभाग के समीक्षात्मक बैठक कियें। शेखपुरा जिलान्तर्गत बच्चों का आॅख-जाॅच कराने हेतु सभी विद्यालयों का निर्देश दिया गया था। जिसमें शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत छात्र/छात्राओं की संख्या-10690 जिसमें से 6875 का नेत्र जाँच किया गया।

घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत कुल छात्रों की संख्या-7583 जिसमें से 5329 का नेत्र जाँच किया गया है। चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत कुल छात्रों की संख्या-13975 जिसमें से 8668 का नेत्र जाँच किया गया है। अरियरी प्रखंड अंतर्गत कुल छात्रों की संख्या-20167 जिसमें से 18382 छात्र/छात्राओं का नेत्र जाँच किया गया है। शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत कुल छात्रों की संख्या-31886 है जिसमे से एक का भी नेत्र जाँच नहीं किया गया है। ठीक उसी प्रकार बरबीघा प्रखंड अंतर्गत कुल छात्र 20331 है जिसमें से एक भी छात्र/छात्राओं का नेत्र जाँच नहीं किया गया है। सदर अस्पताल में जाँच किट की अनुपलब्धता के कारण शेखपुरा और बरबीघा प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों को जाँच किट उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।

कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कन्या उत्थान योजना (इन्टर पास सभी कोटि की अविवाहित छात्रा) अंतर्गत कुल लक्ष्य 1472 बालिकाओं के विरूद्ध 1469 बालिकाओं के खाते में राशि 10000/-रू॰ की दर से आर॰टी॰जी॰एस॰ के माध्यम से निर्गत की जा चुकी है। शेष 03 बालिकाओं को उक्त योजना का लाभ इस माह के अंत उपलब्ध करा दिया जायेगा। शेखपुरा जिलान्तर्गत विभिन्न विद्यालयों कुल 417 चापाकल को जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया गया।
पूर्व में भी जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सभी विद्यालयों में चापाकल के नजदीक सोख्ता का निर्माण कराने का आदेश दिया गया। हर पंचायत अंतर्गत कम से कम एक उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय एक प्राथमिक विद्यालय का निर्माण किया जाय। जिसमें सभी बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाएँ आदर्श रूप में विकसित किया जा सकें।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, पीरामल फाॅन्डेशन के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के सभी डीओ, के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From