 
                        
        विधानसभा चुनाव को लेकर होने लगी तैयारी, जदयू के बूथ बूथ अभियान
 
            
                शेखपुरा
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को शेखपुरा के जनता दल यू पार्टी पंचायत स्तर पर जाकर प्रत्येक बूथ में अध्यक्ष सचिव का चुनाव किया गया.
इस संबंध में जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि आज चार पंचायतों का दौरा किया गया. जिसमें सनैया पंचायत, एफनी पंचायत,कसार पंचायत एवं हजरत पुर मंडरो पंचायत में 24 बूथों पर अध्यक्ष सचिव चुना गया. यह कार्यक्रम माननीय एवं लोकप्रिय विधायक रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में किया गया.
इस मौके पर ग्रामीणों का समस्या बिजली पानी,रोड मुख्यमंत्री बृद्ध योजना को सुनें और उससे संबंधित पदाधिकारी को दूरभाष द्वारा सूचित कर जल्द से जल्द समाधान करने को कहा गया. इस मौके पर बिहार के मुखिया व विकास पुरुष नीतीश कुमार द्वारा जितने भी लाभकारी योजना चलाया जा रहे हैं. इसके बारे में सभी को जानकारियां दिया गया.


इस मौके पर काफी संख्या में लोग जुटे और जमकर स्वागत किए. इस मौके पर विधायक रणधीर कुमार सोनी ने बताया कि जितने भी ग्रामीण का जन समस्या चाहे वह बिजली की समस्या हो चाहे हुआ रोड की समस्याओं किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसे हम तक तुरंत पहुंचाएं और उसका समाधान भी तुरंत किया जाएगा. वहीं हजरत पुर मंडरो के ग्रामीणों ने पहाड़ पर छत दार चबूतरा की मांग किया गया. विधायक ने उसे जल्द बनवाने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर राज कार्यकारिणी सदस्य प्रभारी मुन्ना सिद्धकी, प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार विश्वास,अति पिछड़ा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन चंद्रवंशी, युवा जिला अध्यक्ष निशी गिरी,अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी,पूर्व मुखिया राजेश कुमार उर्फ गुरुजी,पंचायती राज्य अध्यक्ष व पंचायत समिति रामविलास पटेल, विनोद महतो,अशोक चौहान,अनिल ठाकुर,नियाज़ खन, संजय चौहान,लालू पासवान,पंचायत समिति राजेशपल समेत सभी पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद थे.

 
                                
                                
                                                

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            