 
                        
        75 वर्षीय साइकिल सवार को बाइक सवार ने मार दी सामने से टक्कर
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा से हुसैनाबाद रोड में एक 75 वर्षीय साइकिल सवार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुइ हैं। प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। यह हादसा हुसैनाबाद रोड में ही घटी है।

 
                                
                                
                                                
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि हुसैनाबाद से शेखपुरा रोड की तरफ वह आ रहे थे। तभी रोड क्रॉस करने में बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी। तेज रफ्तार होने की वजह से उन्हें गंभीर चोट लग गई है। घायल व्यक्ति की पहचान 75 वर्षीय से शिव नारायण मिस्त्री के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से उनको सदर अस्पताल में लाया गया है। जहां इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि सर में चोट लगने से ब्लड बहुत निकल गया है। जिसे परेशानी हो रही है। तत्काल तौर पर इलाज किया जा रहा है। बाइक सवार घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहा। हालांकि स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पकड़ने की पूरी कोशिश की । परंतु वह भागने में सफल रहा है। इस संबंध में भी पुलिस में कोई सूचना नहीं दी गई है। 75 वर्षीय धायल के घर वालों को स्थानीय लोगों की मदद से सूचना दे दी गई है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            