• Friday, 22 November 2024
201 गांव के जल व रजकण जायेगा अयोध्या : निकल गए श्रद्धालुओं का जत्था

201 गांव के जल व रजकण जायेगा अयोध्या : निकल गए श्रद्धालुओं का जत्था

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा आगामी पांच अगस्त को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन में देश भर की पवित्र नदियों का जल और पवित्र भूमि का रजकण लाने के निर्देश को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा शहर के मडपसौना स्थित मां दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा पाठ कर संकल्प लेकर 5 कार्यकर्ताओं का एक दल जिले के विभिन्न गांवों में पहुंच कर जल व रजकण संग्रहित कर
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ससमय समर्पित करने को लेकर जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रेमी व अरुण भगत ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

DSKSITI - Large

मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नालंदा व मुंगेर विभाग के धर्म जागरण प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हमारे आदर्श हैं, जिन्होंने समाज को स्वाभिमान से जीने की कला सिखाया था। जिस प्रकार सोमनाथ मंदिर के निर्माण कार्यक्रम में तत्कालिक राष्ट्रपति एवं गृह मंत्री की उपस्थिति रही थी, उसी प्रकार श्री राम जन्म भूमि में श्री रामलला के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में वर्तमान प्रधानमंत्री की उपस्थिति गौरवपूर्ण क्षण होगा। पांच अगस्त को हिन्दू समाज इस गौरवशाली क्षणों का साक्षी होंगे । मौके पर अरविंद हरिओम, बलराम आनंद, प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार,नगर अध्यक्ष रोहित वरवीगहिया, राणा प्रताप,कुंदन पाण्डेय, बबलू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From