 
                        
        कोविड-19 को 15 लोगों ने दी मात, डॉक्टर सहित पॉजिटिव मिले
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में कोविड 19 को 15 लोगों ने फिर से मात दे दी और वेबइसे पराजित करने में सफलता पाई। कोविड-19 से प्रभावित लोगों को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दी गई है।


जबकि 20 और लोग कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं। इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया है कि शेखपुरा जिले में शनिवार को 20 और लोग कोविड-19 से पॉजिटिव मिले हैं और यह संख्या बढ़कर 431 हो गई है जबकि 15 लोग ठीक हुए हैं और ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर 274 हो गई है। पॉजिटिव होने वाले में कोर्ट में तैनात एक डॉक्टर का भी नाम सामने आया है।
 
                                
                                
                                                कहां से निकले हैं कोविड-19 के पॉजिटिव
कोविड-19 के पॉजिटिव आने वाले स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार शेखपुरा नगर के पीएचईडी केंपस से एक, बंगाली पर मोहल्ला से 3, सूरदास पुर से एक, चांदनी चौक, जमालपुर, जख राज स्थान, अहियापुर, मुरारपुर से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। हथियामा से तीन पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें दो महिलाएं शामिल है। अरियरी प्रखंड के एफनी और सोहदी से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं।
बरबीघा अस्पताल में जांच बंद
बरबीघा अस्पताल में कोविड-19 के जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन और नर्स के कोविड-19 से प्रभावित होने के बाद 2 दिनों से जांच बंद रहा। शनिवार को भी यहां जांच नहीं हो सकी। इस वजह से पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले की जांच नहीं हो सकी है। वहीं अस्पताल को ओपीडी सेवा बंद करके सैनिटाइजर्स का काम किया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            