• Saturday, 23 November 2024
मैट्रिक की परीक्षा शुरू, पहुंच रहे परीक्षार्थी

मैट्रिक की परीक्षा शुरू, पहुंच रहे परीक्षार्थी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर 11494 परीक्षार्थियों की मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई। गुरुवार की सुबह से ही मैट्रिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे और उनको जांच के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने दिया गया।

प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे अपराह्न से 5:00 अपराह्न तक ।

मैट्रिक परीक्षा में छात्रों के लिए 6 सेंटर एवं छात्राओं के लिए 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।

छात्रों का सेंटर
एस के आर कॉलेज बरबीघा, हाई स्कूल बरबीघा।
राजराजेश्वरी हाई स्कूल बरबीघा,
आदर्श टाउन हाई स्कूल बरबीघा,
डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा और एसएसएडीएन पब्लिक स्कूल शेखपुरा।

छात्राओं के लिए जिला में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

रामाधीन कॉलेज शेखपुरा,

इस्लामिया उच्च विद्यालय शेखपुरा,

मुरलीधर-मुरारका बालिका उच्च विद्यालय शेखपुरा,
संजय गांधी महिला कॉलेज शेखपुरा,
DSKSITI - Large

डीएम विद्यालय शेखपुरा।

इस वर्ष 6 परीक्षा केंद्रों पर कूल 4940 छात्र परीक्षा देंगे जबकि 5 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए बनाए गए हैं जिसमें 5708 छात्राएं देंगी ।

छात्रों के मुकाबले 764 अधिक छात्राएं देंगी ।
जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10652 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे ।
वार्षिक परीक्षा 2019 को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए चार स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

स्टैटिक दंडाधिकारी जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल अधिकारी अपने अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में लगातार भ्रमण करते हुए शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराएं ।

25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षकएवं 500 पक्षियों पर एक वीडियो ग्राफर की व्यवस्था की गई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From