• Wednesday, 17 April 2024
टेंपो में तहखाना बना विदेशी शराब की तस्करी मामले में वाहन-बाइक जब्त, आदमी लापता

टेंपो में तहखाना बना विदेशी शराब की तस्करी मामले में वाहन-बाइक जब्त, आदमी लापता

DSKSITI - Small

टेंपो में तहखाना बना विदेशी शराब की तस्करी मामले में वाहन-बाइक जब्त, आदमी लापता

चेवाड़ा

शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में पुलिस के द्वारा विदेशी शराब की तस्करी के एक मामले में टेंपो के तहखाने से 12 कार्टन लगभग विदेशी शराब की बरामदगी की है। टिंपू में तहखाना बनाकर विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी। इसमें टेंपो को जब्त गया। साथ ही साथ तीन बाइक को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि तीनों बाइक पर भी विदेशी शराब बरामद की गई है। आश्चर्यजनक रूप से इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की बात पुलिस नहीं कर रही है। चेवाड़ा पुलिस की मानें तो इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

इस संबंध में चेवाड़ा एसआई कौशलेश कुमार ने बताया कि चेवाड़ा पेट्रोल पंप के पास रात्रि गश्ती के दौरान तीन बाइक को पकड़ा गया। बाइक के पकड़ने के दौरान उस पर सवार सभी लोग भाग खड़े हुए । बाइक से विदेशी शराब बरामद की गई। डिक्की में रखा हुआ था। इसी दौरान पीछे से एक टैंपू भी आया। उसका भी चालक वहां से भाग खड़ा हुआ। टेंपो की जब तलाशी ली गई तो उसमें तहखाना बना हुआ था। वहां से 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। यह तस्करी का मामला था। जमुई से शराब लेकर तस्कर  आ रहे थे। वहीं सभी तस्करी में शामिल लोग भागने में सफल रहे । आश्चर्यजनक रूप से एक टेंपो, तीन बाइक बरामद हुई है। विदेशी शराब भी बरामद हुआ है। परंतु किसी की गिरफ्तारी की बात पुलिस नहीं कर रही है। किसी की गिरफ्तारी इतने बड़े मामले में नहीं होना किसी को हजम नहीं हो रहा है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From