• Wednesday, 11 December 2024
पैक्स चुनाव को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था, डीएम, एसपी लगातार सक्रिय

पैक्स चुनाव को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था, डीएम, एसपी लगातार सक्रिय

DSKSITI - Small

पैक्स चुनाव को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था, डीएम, एसपी लगातार सक्रिय

 

शेखपुरा

 

मंगलवार को पैक्स निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में जिले के तीन प्रखंडों यथा-शेखपुरा, चेवाड़ा एवं घाटकुसुम्भा के 13 पैक्सों में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है।

 जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, जिसमें सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

चुनाव के दौरान शेखपुरा प्रखंड के आठ पैक्सों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 23 बूथ, चेवाड़ा प्रखंड में 03 पैक्सो के लिए 07 बूथ एवं घाटकुसुम्भा प्रखंड में 02 पैक्सों के लिए 05 बूथों पर मतदान कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है। इसके अलावा, मतगणना कार्य भी उसी दिन शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं सुचारु रुप से सम्पन्न कराया जाएगा।

 

DSKSITI - Large

जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन एवं बलिराम कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की लगातार बूथों पर धूम रहे हैं। 

 

घाटकुसुम्भा के जोनल अधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि चुनाव में कहीं शिकायत नहीं है। माफ़ो में नियम वे लगातार कैंप के रहे है। नियम के अनुसार चुनाव हो रहा है। यहां 90वर्ष के किसान नौरंगी सिंह भी वोट देने पहुंचे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From