• Sunday, 31 August 2025
आईपीएस कार्तिकेय शर्मा के सामने  बेटियों ने छेड़खानी, अत्याचार और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध  ऐसे उठाई आवाज

आईपीएस कार्तिकेय शर्मा के सामने बेटियों ने छेड़खानी, अत्याचार और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध ऐसे उठाई आवाज

stmarysbarbigha.edu.in/

छेड़खानी, अत्याचार और सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध बेटियों ने ऐसे उठाई आवाज 

 
बरबीघा
 
 स्कूल कॉलेज पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी, समाज, परिवार में बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव और परेशानी, आगे बढ़ने से रास्ता रोकने की सामाजिक कुरीति इत्यादि विषयों पर अब बेटियां भी मुखर होने लगी है। इन विषयों को बेटियों के द्वारा मंच पर भी प्रस्तुत किया जाने लगा है।
ऐसे की स्कूल की छात्राओं ने अपने नाट्य मंचन के दौरान समाज में लड़कियों के प्रति बढ़ते भेदभाव, छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाओं के साथ-साथ लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने के सामाजिक कुरीति का मंचन किया तो समारोह में उपस्थित दर्शकों में उदासी छा गई।
मौका था प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर संगठन के द्वारा आयोजित समारोह का। यह प्रस्तुति संत मेरिस इंग्लिश स्कूल की छात्राओं के द्वारा दी गई। बरबीघा के आदर्श विद्या भारती के सभा कक्ष में यह समारोह निजी विद्यालयों के शिक्षकों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत करने के लिए आयोजित किया गया था।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों को बहुत सारे अवसर मिल रहे हैं।
DSKSITI - Large

ऐसे में माता-पिता और शिक्षकों के ऊपर बड़ी जिम्मेवारी है। बच्चों को जिज्ञासु बनाने का प्रयास करें। कहा कि सोशल मीडिया एक बड़ी बुराई के रूप में सामने आई है। ऐसे में सबसे पहले माता-पिता और अभिभावक सोशल मीडिया से दूर रहे तब बच्चों में उसे दूर करने का प्रयास करें। 
 
आदर्श विद्या भारती के बच्चों ने सोशल मीडिया के बढ़ते कुप्रभाव को मंचन करके सभी के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया। अतिथियों का अभिनंदन संगठन के अध्यक्ष प्रिंस पी जे ने किया। जबकि अपने संबोधन में सचिव राहुल कुमार ने पुलिस अधीक्षक की तारीफ की और उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया।
 
इस कार्यक्रम में शेखपुरा के ऊषा पब्लिक स्कूल,  बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या भारती, जीआईपी स्कूल इत्यादि की भागीदारी रही। मौके पर संजीव कुमार,  सुधांशु शेखर,  जीआईपी के संजय कुमार, कृष्णा स्कूल के गोपाल कुमार, पूर्व मुखिया नवीन कुमार इत्यादि की उपस्थिति रही।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like