• Thursday, 25 April 2024
बिजली विभाग पर नाराज हुए मंत्री, करंट से मृतक के परिवार वालों को दिए 50–50 हजार

बिजली विभाग पर नाराज हुए मंत्री, करंट से मृतक के परिवार वालों को दिए 50–50 हजार

DSKSITI - Small

बिजली विभाग पर नाराज हुए मंत्री, करंट से मृतक के परिवार वालों को दिए 50–50 हजार 

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा में शुक्रवार को भवन निर्माण मंत्री रसलपुर गांव पहुंचे। इस गांव में सोमवार को करंट से वीरू कुमार और राजा कुमार नामक दो युवकों की मौत हो गई थी। यज्ञ के कलश यात्रा में बिजली के तार नीचे रहने से करंट लगा था । मृतक के परिवार वालों से मिलकर मंत्री अशोक चौधरी भावुक हुए। गांव वालों ने बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत मंत्री से की । मंत्री ने बिजली विभाग की लापरवाही को खेत में जाकर देखा और बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी पर अपनी नाराजगी जाहिर की ।

 

वहीं कई लोगों ने बिजली विभाग के लापरवाही पर काफी आक्रोश जाहिर किया। जबकि मंत्री के द्वारा रसलपुर गांव में दोनों मृतक के परिवार वालों से मिलकर जदयू पार्टी की तरफ से 50– 50 हजार की आर्थिक सहायता नगद राशि के रूप में प्रदान की।

 

 

 मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी अरुण झा के साथ-साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे। परिवार वालों के द्वारा सरकारी सहायता नहीं मिलने की शिकायत की गई तो डीडीसी की पहल पर ₹20–20 हजार  की आर्थिक सहायता आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

 

 

वही गांव वालों ने गांव के खेत में बिजली का तार अभी भी बहुत नीचे होने के बारे में मंत्री को जानकारी दी और खेत में ले जाकर दिखाया जिसे ठीक करने का निर्देश मंत्री के द्वारा कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

DSKSITI - Large

 

इस मौके पर हथियामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि साकेत कुमार ने गांव में जर्जर तार को कहने के बाद भी ठीक नहीं करने की शिकायत की और कहा कि अभी भी तार गिरा हुआ है। उधर, मौके पर डीडीसी ने भी शिकायत की थी कनीय अभियंता के द्वारा उनका भी मोबाइल रिसीव नहीं किया जाता है।

 

मौके पर शेखपुरा नगर परिषद के पूर्व सभापति प्रतिनिधि शंभू यादव ने भी अपनी बातों को रखा। जन सरोकार से जुड़े मामले के समाधान का निवेदन किया।

 

इस अवसर पर बरबीघा पूर्व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार के साथ-साथ अरविंद कुमार, इंद्रमोहन कुमार टुन्ना, मेहुस निवासी निरंजन सिंह, चितरंजन सिंह,  हरिशंकर कुमार, जदयू नेता अशर्फी मांझी (अनुसूचित जाति जनजाति जिला अध्यक्ष) कमलेश कुमार इत्यादि की उपस्थिति रहे। इससे पूर्व मंत्री शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव  गांव में आयोजित यज्ञ में भी अपनी भागीदारी दी। वह मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like