 
                        
        देखिए कैसे बेटियों ने दिया बेटी को बचाने का संदेश, पर्यावरण का भी संदेश
 
            
                देखिए कैसे बेटियों ने दिया बेटी को बचाने का संदेश, पर्यावरण का भी संदेश
बरबीघा , शेखपुरा:
बरबीघा के आदर्श कन्या मध्य विद्यालय में बच्चियों ने पेंटिंग बनाकर पर्यावरण और बेटियों को बचाने का संदेश दिया। शुक्रवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन समर कैंप की समाप्ति पर किया गया ।

पेंटिंग बनाने वाली बच्चियों को प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
बेटियों के हत्यारे को संदेश
— Arun Sathi (@arunsathi) July 2, 2023
आदर्श कन्या मध्य विद्यालय की बच्चियों के पेंटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण pic.twitter.com/IlNgCMqLgd
 
                                
                                
                                                
प्रथम पुरस्कार पूनम कुमारी की पेंटिंग को दिया गया। पेंटिंग में पूनम कुमारी ने आधे हिस्से में पेड़ की कटाई के बाद पृथ्वी को हुए नुकसान को दर्शाया और आधे हिस्से में पेड़ लगे होने से पर्यावरण और हरियाली को दर्शाया गया था। वही रागिनी कुमारी ने बेटी बचाओ का संदेश अपने पेंटिंग के माध्यम से दिया। इसमें कन्या भ्रूण हत्या और महिला तथा पुरुष का अनुपात घटने जैसे संदेश समाहित थे ।
वहीं सोनी कुमारी ,वैष्णवी कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षा सेवक पूनम कुमारी, सहयोगी प्रीति कुमारी , राखी कुमारी मौजूद रही।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            