• Tuesday, 10 September 2024
बिहार में सड़क दुर्घटना: 18 से 25 वर्ष के युवाओं की क्यों जा रही जान, देखिए आंकड़ा

बिहार में सड़क दुर्घटना: 18 से 25 वर्ष के युवाओं की क्यों जा रही जान, देखिए आंकड़ा

DSKSITI - Small

बिहार में सड़क दुर्घटना: 18 से 25 वर्ष के युवाओं की क्यों जा रही जान, देखिए आंकड़ा

 

न्यूज डेस्क 

 

बिहार में भी पिछले कुछ सालों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी गई है । एक आंकड़े के अनुसार पिछले तीन वर्षों में 15% सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है । सर्वाधिक सड़क दुर्घटना वाला जिला पटना को माना गया है। उसके बाद मुजफ्फरपुर, गया, मोतिहारी और सारण है।

 

दुर्घटनाओं के बढ़ने वाले जिले में नवादा, बक्सर, भागलपुर, लखीसराय और रोहतास का नाम शामिल है।

 

 

सरकारी आंकड़े के अनुसार 18 से 25 वर्ष के 23% युवाओं की जान सड़क दुर्घटना में जा रही है। रफ्तार की वजह तथा हेलमेट नहीं लगाने की वजह से सर्वाधिक युवाओं की जान चली जा रही है। सरकारी आंकड़ों में यह बात सामने आया है।

 

बिहार में सड़क दुर्घटना में

 

2021= 7660 

2022 = 8898 

2013 = 8891

 

बिहार में किस आयु वर्ग के लोग हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार

 

18 से 25 वर्ष 23% 

 

DSKSITI - Large

25 से 35 वर्ष 20% 

 

35 से 45 वर्ष 18% 

 

45 से 60 वर्ष 13%

 

 

पिछली वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मौत

 

तेज रफ्तार 4928

हेलमेट नहीं लगते 1628

सीट बेल्ट नहीं लगाना 405

गलत लेने में वाहन चलाना 1309

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From