• Wednesday, 25 December 2024
UPSC के इस Exam में शिक्षक–शिक्षिका पुत्र ने मारी बाजी, लाया 80वाँ रैंक

UPSC के इस Exam में शिक्षक–शिक्षिका पुत्र ने मारी बाजी, लाया 80वाँ रैंक

DSKSITI - Small

UPSC के इस Exam में शिक्षक–शिक्षिका पुत्र ने मारी बाजी, लाया 80वाँ रैंक

 

बरबीघा , शेखपुरा

 

कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। जी हां कहा गया है कि यदि निरंतरता से मेहनत किया जाए तो सफलता कदम चूमती है। ऐसा ही कर दिखाया है शिक्षक और शिक्षिका के पुत्र निशांत ने। निशांत ने यूपीएससी के द्वारा संचालित परीक्षा  UPSC CAPF (AC) 2022 में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर सफलता प्राप्त करके भारत स्तर पर 80 रैंक प्राप्त किया है । निशांत की सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। गांव घर में लोग बधाई दे रहे हैं। निशांत बरबीघा के शेरपर गांव निवासी और प्रधानाध्यापक विनोद कुमार तथा शिक्षिका रंजना कुमारी का एकमात्र पुत्र है।

 

 

निशांत ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई राजगीर के सरस्वती विद्या मंदिर से करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र तकनीकी महाविद्यालय से इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की । उसके बाद यूपीएससी के द्वारा संचालित (UPSC CAPF (AC) 2022) परीक्षा में प्रथम बार में ही यह सफलता प्राप्त की है।

 

DSKSITI - Large

निशांत ने बताया कि एकाग्रता से निरंतर पढ़ाई और अभ्यास करने से सफलता अवश्य मिलती है । उसने बताया कि उसका सपना यूपीएससी में आईएएस बनने का है और इसके लिए वह अभी लगातार प्रयास करता रहेगा।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From