• Sunday, 31 August 2025
हाईवे और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, धू धू जला दोनों गाड़ी

हाईवे और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, धू धू जला दोनों गाड़ी

stmarysbarbigha.edu.in/

हाईवे और पिकअप की आमने-सामने टक्कर, धू धू जला दोनों गाड़ी

News Update 10AM 

घटना में जलने से घायल खलासी की पटना इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत हो गई...

 

Video नीचे उपलब्ध है...👇👇👇👇👇👇👇

बरबीघा, शेखपुरा

 

शेखपुरा रोड में एसकेआर कॉलेज के पास हाईवे और पिकअप गाड़ी में भीषण टक्कर हो गया। इस टक्कर में दोनों गाड़ी में आग लग गया। शेखपुरा के तरफ से आ रहे हैं पिकअप गाड़ी में शेखपुरा के तरफ जा रहे हाईवे के डीजल टंकी में टक्कर मार दिया ।

 

 

DSKSITI - Large

जिससे यह घटना हुआ। एसकेआर कॉलेज के पास पेड़ की वजह से हाईवा के दाहिने तरफ चले जाने से यह हादसा हुआ है। इसमें दोनों गाड़ियों के चालक और सहचालक के गाड़ी में जल जाने के बाद सामने आ रही है। जिसे बरबीघा रेफरल अस्पताल लोगों के सहयोग से ले जाया गया। वहां से सभी को रेफर कर दिया गया है। बरबीघा पुलिस को घटना की जानकारी नहीं है।

चालक और सहचालक जला

इस घटना में हाईवा और पिकअप के चालक तथा सहचालक के जल जाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पिकअप बरबीघा के अंडा व्यापारी छोटे कुमार का है जो शेखपुरा से आ रहा था । पिकअप के सहचालक के 80% जल जाने की बात कही जा रही है। बरबीघा से रेफर होने के बाद आगे की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि पिकअप का घायल सहचालक बरबीघा नगर के परसोबीघा के मनोज नाम के पुत्र सोनू कुमार था। उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like