 
                        
        GOOD NEWS: शेखपुरा का हरे राम स्टेट टॉपर में हुआ शामिल, जबरदस्त खुशी
 
            
                शेखपुरा का हरे राम स्टेट टॉपर में हुआ शामिल, जबरदस्त खुशी
शेखपुरा
शेखपुरा जिला में मैट्रिक के परीक्षा परिणाम आने के बाद एक बार फिर बड़ी खुशी आई। इससे पहले इंटर के परीक्षा परिणाम आने पर स्टेट टॉपर बनी बरबीघा की बेटी प्रिया कुमारी ने जिला का मान बढ़ाया।
 
 
 
                                
                                
                                                 
                            
                वहीं रविवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा जब परीक्षा परिणाम जारी किया गया तो स्टेट टॉपर की लिस्ट में जिला के चेवाड़ा के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल चकंदरा के हरेराम कुमार बिहार राज्य टापर में शामिल होकर पांचवा रैंक प्राप्त किया।
                    हरे राम को 484 अंक प्राप्त हुए। वहीं हरे राम जिला के टॉपर की सूची में शामिल हुआ। जिला के रैंक में जिला टॉपर हरे राम रहा। दूसरे स्थान पर ओठवां हाई स्कूल के राजू कुमार जिला टॉपर में शामिल हुआ। उसे 477 अंक प्राप्त हुए। इस्लामिया उच्च विद्यालय के उदय कुमार को भी दूसरा स्थान 477 अंक की वजह से मिला। तीसरे स्थान पर चार विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें अंकिता कुमारी बरबीघा हाई स्कूल से, प्रियंका कुमारी चेवाड़ा के लहना उत्क्रमित मध्य विद्यालय से किरण कुमारी तथा हुसैनाबाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय से दीपक कुमार 476 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                
प्रियंका कुमारी
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            