• Thursday, 02 January 2025
डीएम पहुंचे सरकारी अस्पताल, लटका मिला ताला

डीएम पहुंचे सरकारी अस्पताल, लटका मिला ताला

DSKSITI - Small

डीएम पहुंचे सरकारी अस्पताल, लटका मिला ताला 

 

शेखपुरा 

 

डीएम आरिफ अहसन लगातार प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर रहे हैं । अस्पतालों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के अरियरी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया ।

इसमें आरटीपीएस काउंटर पर विशेष गहन जांच की और समय सीमा के बाद भी नहीं बनने वाले विभिन्न जाति, आय, आवास प्रमाण पत्रों के लंबित आवेदनों को 24 घंटा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया। वही अनुपस्थित पाए गए विभिन्न कर्मचारी के 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

 

 साथ ही उनके द्वारा हजरत पुर पंचायत के पंजी दो का भौतिक निरीक्षण किया गया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसी कड़ी में जिलाधिकारी वरुणा पंचायत के स्वास्थ्य उप केंद्र अफ़रडीह का निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल में ताला लटका मिला। इस पर उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन संजय कुमार को इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है 

 

 

श्री कृष्ण पुस्तकालय का भी कायाकल्प

DSKSITI - Large

 करने का निर्देश 

 

शेखपुरा शहरी क्षेत्र में नीति आयोग के फंड से जीर्णोद्धार हुए श्री कृष्ण पुस्तकालय का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और इसे यथाशीघ्र शिक्षा विभाग के सौंपने का निर्देश दिया।

 

 साथ ही उन्होंने इस पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए । उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध

कराई जाएगी। 

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like