• Friday, 17 October 2025
GOOD NEWS : छह लोगों ने कोरोना को दी मात, अब तक 79 लाेग हुए ठीक

GOOD NEWS : छह लोगों ने कोरोना को दी मात, अब तक 79 लाेग हुए ठीक

Vikas

शेखपुरा

बुधवार को जिले में 06 पॉजिटिव मरीजो का नेगेटिव परिणाम आया है । आइसोलेटेड में भर्ती 06 व्यक्ति कोरोना वायरस को हराकर स्वस्थ हुए हैं जिनको आज सम्मान आइसोलेटेड केंद्र से विदाई दी गई।

DSKSITI - Large

डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी स्वस्थ हुए मरीजों को आवश्यक दवाएं ,परामर्श, सर्टिफिकेट्स देते हुए सम्मान विदाई दी गई ।आज 06 व्यक्ति स्वस्थ होने वाले में निवास कुमार ,राम रतन पासवान ,मनोज महाराज ,सत्येंद्र कुमार ,धनेश्वर चौधरी एवं मुन्ना यादव हैं।

स्वस्थ होने वाले 6 मरीजों की आयु 27 साल से 61 साल के बीच में है। इसमें एक व्यक्ति सूरत से, दो व्यक्ति दिल्ली से एवं तीन व्यक्ति महाराष्ट्र से आए हैं । सभी को डॉ अशोक कुमार एमओआईसी शेखपुरा के द्वारा निर्देश दिया गया है कि 7 दिनों तक अपने घरों में ही रहे। जिले में कुल 130 मरीज मिले थे। इसमें 79 ठीक हुए। अब 51 मरीज बचे हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like