
मुख्यमंत्री का दौरा हो गया है फाइनल, यहां हो रही है तैयारी , जान लीजिए

शेखपुरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन माथापच्ची में जुट गई है। जल जीवन और हरियाली योजना को लेकर मुख्यमंत्री के आगमन के लिए बड़े तालाब और हरियाली से जुड़े क्षेत्रों के चयन को लेकर माथापच्ची की जा रही है। इसी कड़ी में शेखपुरा के मटोखर दह को मुख्यमंत्री के दौरे के लिए सबसे उपयुक्त मानते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है।
यहां होगी सभा और तालाब का होगा निरीक्षण
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुटे जिला प्रशासन के द्वारा लगभग स्थिति को साफ कर लिया गया है। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की सभा समाहरणालय अथवा नवोदय विद्यालय परिसर में हो सकती है। साथ ही मटोखर में मुख्यमंत्री का निरीक्षण कराया जाएगा । इसी हिसाब से जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है।
इसको लेकर बुधवार को गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम वहां दौरे पर पहुंची और रणनीति के मामले पर विचार विमर्श किया। इस टीम में जिला अधिकारी इनायत खान, पुलिस अधीक्षक दयाशंकर, शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी, शेखपुरा जदयू जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
मामले में मिली जानकारी में बताया गया है कि दह के पास बड़े तालाब होने से इसी स्थल को सीएम के दौरे के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। हालांकि यहां पेड़ पौधे नहीं होने से हरियाली के मामले में यह कमजोर पड़ रहा है ।
वन विभाग के द्वारा बड़ी संख्या में पौधे भी लगाए गए हैं । इस मौके पर जदयू की टीम ने जिला प्रशासन को अपनी सलाह भी दी।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!