• Saturday, 05 October 2024
गांव के इतिहास में पहली बार हो रहा था यज्ञ और हो गई बड़ी अनहोनी

गांव के इतिहास में पहली बार हो रहा था यज्ञ और हो गई बड़ी अनहोनी

DSKSITI - Small

गांव के इतिहास में पहली बार हो रहा था यज्ञ और हो गई बड़ी अनहोनी 

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा के सदर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर गांव में सोमवार को एक बड़ी अनहोनी हो गई । गांव के इतिहास में पहली बार यहां यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था। 22 मई से 30 मई तक इस यज्ञ का आयोजन होना था। इसके लिए संत महात्माओं को भी बुलाया गया था। सभी को गांव के एक निजी विद्यालय में ठहराया गया था। वहीं 22 मई से 30 मई तक होने वाले श्री सीताराम नाम,  रामचरितमानस नवाह महायज्ञ का आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा में 2 लोग मौत के मुंह में समा गए।

 

कलश यात्रा के रथ पर अयोध्या से आए दो संत भी सवार थे और कलश यात्रा खेत से गुजर रही थी। तभी यह 11000 बिजली के तार के संपर्क में रथ का ऊपरी हिस्सा पर लगा त्रिशूल आ गाय।

 

इसमे वीरू और राजा नामक दो युवक की मौत हो गई । उधर, दोनों युवक की मौत से गांव में होने वाला यज्ञ का आयोजन पहले दिन ही समाप्त हो गया ।

DSKSITI - Large

इस यज्ञ में दूर-दूर से झूला लगाने वाले, दुकान सजाने वाले, करतब दिखाने वाले लोग भी आए हुए थे। यज्ञ में भव्य पंडाल बनाया गया था और समारोह के मुख्य आयोजन स्थल को भी भव्यता से सजाया गया था ।

गांव के सभी लोगों की इसमें सहभागिता थी और उत्साह था परंतु पहले दिन ही करंट लगने से 2 की मौत के बाद गांव में उदासी छा गई और होने वाले यज्ञ का आयोजन समाप्त हो गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school
गांव के इतिहास में पहली बार हो रहा था यज्ञ और हो गई बड़ी अनहोनी

दुखद घटना के बाद जदयू विधायक सुदर्शन कुमार, विजय सम्राट भी अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और मृतक परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

गांव के इतिहास में पहली बार हो रहा था यज्ञ और हो गई बड़ी अनहोनी

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like