• Friday, 17 October 2025

दिग्गज समाजवादी शरद यादव का निधन, भावुक हुए लालू यादव, पीएम भी शोकाकुल

दिग्गज समाजवादी शरद यादव का निधन, भावुक हुए लालू यादव, पीएम भी शोकाकुल

दिग्गज समाजवादी शरद यादव का निधन, भावुक हुए लालू यादव, पीएम भी शोकाकुल

 

 न्यूज डेस्क 

 

दिग्गज समाजवादी नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का किडनी की बीमारी से 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका निधन गुरुवार की रात्रि में गुरुग्राम के फोर्टिस निजी हॉस्पिटल में हो गया। इसकी जानकारी उनकी पुत्री सुभाषिनी यादव ने फेसबुक के माध्यम से दी और लिखा कि पापा नहीं रहे।

लालू प्रसाद यादव शरद यादव और रामविलास पासवान की पुरानी तस्वीर

1 जुलाई 1947 को शरद यादव का जन्म मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के आखमऊ गांव में हुआ था। शरद यादव की पढ़ाई लिखाई मध्य प्रदेश से ही हुई । वहीं इंजीनियरिंग की पढ़ाई होशंगाबाद से की।

 

जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया के सानिध्य में समाजवाद के आंदोलन से जुड़े और समाजवादी राजनीति की धारा को नई दिशा और नई धार दी। शरद यादव संसद में अपनी मजबूत आवाज के लिए भी अपनी पहचान रखते थे। वहीं सड़कों पर भी  जनहित के मुद्दे पर मजबूती से अपनी आवाज को बुलंद किया। 

शरद यादव के साथ राजनीत कर चुके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सिंगापुर से अपने मार्मिक संदेश में भावुक हो गए और शरद यादव को बड़ा भाई बताते हुए लोहिया और कर्पूरी ठाकुर की राजनीत की धारा को साथ साथ आगे बढ़ाने वाले नेता के चले जाने पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि शरद यादव, मुलायम यादव, नीतीश कुमार और हम लोग साथ में राजनीति किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य लोगों ने भी शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like