• Saturday, 30 August 2025
कन्हैया जी मेले में खूब हुआ दंगल, जुटे कई जिले  के पहलवान

कन्हैया जी मेले में खूब हुआ दंगल, जुटे कई जिले के पहलवान

stmarysbarbigha.edu.in/
कन्हैया जी मेले में खूब हुआ दंगल, जुटे कई जिले  के पहलवान 
 
बरबीघा
 

बरबीघा के नसीबचक स्थित कृष्ण मंदिर से दशकों पुरानी परंपरा के तहत भगवान श्री कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई। दशको से चली आ रही कन्हैया मेले के इस परंपरा को लेकर नसीब चक और नालंदा जिला के सारे थाना के अली नगर के पास  मेला का आयोजन किया गया।

इस मेल में बड़े-बड़े झूला और मिठाइयों की दुकानें सजाई गई । दूर-दूर से लोग खिलौने बेचने वाले पहुंचे। वहीं बड़ी संख्या में मेला देखने वालों की भी उपस्थित रही। इसी मेला में दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें नवादा जिले के वारसलीगंज के परमानंद कुमार ने सबको पटकते  हुए प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
 
उन्हें ₹30000 नगद राशि के साथ-साथ मेडल दिया गया । जबकि नवादा जिला के ही काशी चक आकाश कुमार ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। बरबीघा के नसीब चक के गणेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।

 
 
DSKSITI - Large

 
 
 
इस कार्यक्रम का आयोजन विधान परिषद के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अजीत कुमार मुन्ना के द्वारा किया गया जिसमें उनकी भागीदारी प्रमुख रही । अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव की भागीदारी रही और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया । दंगल के आयोजन में भी शंभू यादव, लट्टू यादव इत्यादि ने विशेष भूमिका निभाई । कार्यक्रम की शुरुआत  गुब्बारा उड़कर किया गया। संबोधन में शंभू यादव ने कहा कि यह एक अच्छी परंपरा है। इस परंपरा के माध्यम से पुरानी कुश्ती कला को बचाए रखा जा सकता है। जो अब धीरे-धीरे खत्म होने के स्थिति पर आ गया है। इस मौके पर   रालोमो नेता फजल इमाम मालिक, चंद्रभूषण कुशवाहा, संजीत प्रभाकर  इत्यादि उपस्थित रहे। 
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From