
शेखपुरा में हॉकी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत, स्काउट-गाइड कैडेट ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

शेखपुरा में हॉकी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत, स्काउट-गाइड कैडेट ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
शेखपुरा, 26 अगस्त।
टाउन हॉल परिसर मंगलवार को ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना जब हीरो एशिया कप 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा यहां पहुंची। इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड शेखपुरा के कैडेटों ने सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) मनीष कुमार के नेतृत्व में पारंपरिक स्वागत, सैल्यूट और गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत कर आगंतुकों का अभिनंदन किया। कैडेटों का यह अनुशासित प्रदर्शन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा कि ग्रामीण भारत में अपार खेल प्रतिभा छिपी हुई है। यदि इन्हें सही मंच मिले तो ये प्रखंड स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि एशिया कप जैसे आयोजन युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
इस मौके पर जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने सांसद को पुष्पगुच्छ और पौधा भेंट कर सम्मानित किया तथा बताया कि आने वाले महीनों में जिला प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि छिपी हुई प्रतिभाओं को खोजा जा सके।

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितम्बर तक राजगीर में आयोजित होगा, जिसमें भारत सहित चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया, कजाकिस्तान, बांग्लादेश और चीनी ताइपे की टीमें हिस्सा लेंगी।
अभ्यास मध्य विद्यालय, अमर ज्योति आवासीय विद्यालय सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा और जयघोष कर यात्रा का स्वागत किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा, छात्र-छात्राएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि और खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!