• Saturday, 30 August 2025
शेखपुरा में सरे बाजार एक युवक ने चला दी गोली, जरा सी बात पर हुआ कांड

शेखपुरा में सरे बाजार एक युवक ने चला दी गोली, जरा सी बात पर हुआ कांड

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में सारे बाजार एक युवक ने चला दी गोली, जरा सी बात पर हुआ कांड 

शेखपुरा

शेखपुरा में जरा सी बात पर एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी । दोनों युवक, छात्र बताए जा रहे हैं। जरा सी बात पर यह कांड होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी स्पष्ट जानकारी खुलकर सामने नहीं आया है। 

दरअसल्, मामला शेखपुरा नगर क्षेत्र के सबसे व्यस्त बाजार कटरा चौक का है । कटरा चौक पर बीच बाजार सुबह-सुबह एक छात्र ने दूसरे छात्र पर गोली चला दी । गोली की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच मची। बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर भागे । गोली चलाने वाला युवक वहां से भाग निकला। जबकि जिस पर गोली चली थी, वह भी किसी तरह से गोली से बचते हुए भागा। गोली किसी को नहीं लगी।

जिस युवक पर गोली चली है उसका नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है। वह इस मोहल्ला का रहनेवाला है। 

इस मामले में सोनू ने भीड़ में सभी को जानकारी दी कि वह कारे गांव के एक युवक को देखकर हंस दिया और इतना पर ही उसने पिस्तौल निकाल कर गोली चल दिया। 

बताया कि कारे गांव का वह युवक लगातार मोहल्ले में हथियार लेकर घूमता रहता था। इसी बीच उसने, उसको देखकर हंस दिया और उसने गोली चला दी। किसी तरह से वह बचकर वहां से भाग निकला। 

DSKSITI - Large

गोली चलने की पुष्टि वहां के कई महिलाओं ने भी किया । वहीं घटना की सूचना पर पुलिस वहां पर पहुंची। पुलिस के पदाधिकारी पंकज सिंह मामले की छानबीन की और जिस पर गोली चलाई गई है, उस से पुलिस पूछताछ कर रही है 

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From