 
                        
        तीन बेटियों की मां की मन्नत हुई पूरी, एक साथ तीन बेटों को दिया जन्म
 
            
                तीन बेटियों की मां की मन्नत हुई पूरी, एक साथ तीन बेटों को दिया जन्म
शेखपुरा
शेखपुरा सदर अस्पताल में तीन बेटियों के होने से बेटे के लिए मन्नत मांगने वाली माता की मन्नत तब पूरी हो गई जब एक साथ सामान्य प्रसव से माता को तीन बेटे का जन्म हुआ ।

सदर अस्पताल में इस खबर के फैलते ही बड़ी संख्या में कौतूहल का विषय बन गया। लोग खबर जानने के लिए पहुंचने लगे।
चिकित्सा और अस्पताल के कर्मियों में भी यह कौतूहल का विषय बना रहा। शनिवार को इसकी चर्चा खूब होती रही।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि शेखपुरा जिले के अरियरी के डलहर गांव निवासी प्रमोद यादव की पत्नी बुधनी देवी ने शनिवार को सामान्य डिलीवरी के क्रम में तीन बच्चों को जन्म दिया ।
 
                                
                                
                                                तीनों ही बेटा है। शुरू में थोड़ी तबीयत बिगड़ी परंतु सदर अस्पताल के ही नवजात शिशु देखभाल केंद्र में तीनों बच्चों को विशेष चिकित्सा सुविधा में रखा गया है।
चिकित्साक के अनुसार तीनों बच्चों की स्थिति सामान्य है।
प्रमोद यादव ने बताया कि पहले उनको 7 वर्ष, 4 वर्ष और 2 वर्ष की तीन पुत्री है। पुत्र की मन्नत मांगी गई थी । फिर आज तीन बेटे का जन्म हुआ है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            