
उत्पाद विभाग की टीम ने जबरन गाड़ी में बैठाने का किया प्रयास , फिर गुपचुप कर छोड़ा

उत्पाद विभाग की टीम ने जबरन गाड़ी में बैठाने का किया प्रयास , फिर गुपचुप कर छोड़ा
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर के नारायणपुर मोहल्ले के मुख्य सड़क पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति को पकड़ कर जबरन स्कॉर्पियो में बैठाने का प्रयास किया गया। इसमें जमकर दोनों तरफ से बल आजमाइश हुई।
उत्पाद विभाग ने शेखपुरा के बरबीघा मे एक व्यक्ति को जबरन गाड़ी मे बैठने को हथापाई की। फिर गाड़ी के आड़ मे ले जाकर कुछ गोलमाल कर छोड़ दिया...??? क्या हुआ ऐसा pic.twitter.com/F2IqMoxm5v
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) May 28, 2023
बल आजमाइश में एक व्यक्ति गमछी और गंजी पहने हुए टीम के साथ है जो व्यक्ति को गाड़ी में बैठाने का खूब प्रयास किया फिर जब बात नहीं बनी तो व्यक्ति को दूसरे गाड़ी के किनारे में ले जाकर गुपचुप बात हुई और फिर उसे छोड़ दिया गया ।

दरअसल यह पूरा वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में यह सब दिख गया है। उत्पाद विभाग की टीम इसमें है ।
दो गाड़ियों को वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। हालांकि इस पूरे वीडियो की हम पुष्टि नहीं कर रहे । परंतु इसमें जो दिखाई दे रहा है वह गुपचुप गुपचुप कुछ बोल रहा है।
इस पूरा वीडियो पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है । उनके पास भी वीडियो पहुंच गया है । इस मामले में उत्पाद विभाग अधीक्षक सुवेश्वर लाल ने बताया कि उनको पहले कोई जानकारी नहीं थी। फिर वायरल वीडियो देखा गया है। वायरल वीडियो में उनकी टीम के लोग हैं । मामले की जांच हो रही है।




उत्पाद विभाग ने शेखपुरा के बरबीघा मे एक व्यक्ति को जबरन गाड़ी मे बैठने को हथापाई की। फिर गाड़ी के आड़ मे ले जाकर कुछ गोलमाल कर छोड़ दिया...??? क्या हुआ ऐसा pic.twitter.com/F2IqMoxm5v
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) May 28, 2023
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!