
प्रेम विवाह करने पर बेटी की हत्या के आरोपी माता, पिता के घर पुलिस ने बैंड-बाजे के साथ चिपकाया नोटिस

प्रेम विवाह करने पर बेटी की हत्या के आरोपी माता, पिता के घर पुलिस ने बैंड-बाजे के साथ चिपकाया नोटिस
शेखपुरा:
जिले में प्रेम विवाह करने वाली बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अनोखा कदम उठाया। हत्या के आरोपी पिता, माता और भाई के घर पुलिस ने बैंड-बाजे के साथ पहुंचकर नोटिस चिपकाया। टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने मोहल्ले में घूमकर आरोपियों को आत्मसमर्पण करने का संदेश दिया।
शेखपुरा में प्रेम विवाह करने वाली अपनी ही बेटी के हत्या के आरोपित के घर पर पुलिस ने बैंड बाजा के साथ नोटिस चिपकाए pic.twitter.com/ipLw3pmNft
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) February 19, 2025

यह घटना 25 नवंबर 2024 की है, जब डाकघर में कार्यरत चंचला कुमारी का शव नगर क्षेत्र के कामासी गांव स्थित उसके माता-पिता के घर से बरामद हुआ था। माता-पिता और भाई ने इसे आत्महत्या करार देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस जांच में मामला पूरी तरह से हत्या का निकला। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि चंचला कुमारी ने जिले के कारे गांव निवासी राहुल कुमार से प्रेम विवाह किया था। इस प्रेम विवाह के कारण ही उसकी हत्या की गई।
कोर्ट से जारी हुआ नोटिस
पुलिस ने हत्या के आरोपियों—पिता वचन देव यादव, माता अनीता देवी और भाई शुभम कुमार—के खिलाफ जांच के बाद कोर्ट से समन जारी करवाया। जब आरोपी हाजिर नहीं हुए, तो पुलिस ने उनके घर के बाहर बैंड-बाजे के साथ नोटिस चिपका दिया । नोटिस के बावजूद आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो आगे कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है और बेटी की इज्जत के नाम पर हत्या की इस घटना की चारों ओर चर्चा हो रही है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!