• Tuesday, 11 February 2025
इसलिए पटना हाईकोर्ट ने कारोबारी के सामने 500 पेड़ लगाने की रखी शर्त और

इसलिए पटना हाईकोर्ट ने कारोबारी के सामने 500 पेड़ लगाने की रखी शर्त और

stmarysbarbigha.edu.in/

इसलिए पटना हाईकोर्ट ने कारोबारी के सामने 500 पेड़ लगाने की रखी शर्त और

 

शेखपुरा

 

शेखपुरा जिला इस वर्ष गर्मी के मौसम में सर्वाधिक बिहार का गर्म जिला रहा । यहां का तापमान बिहार में सबसे अधिक चला गया । वही शेखपुरा जिला पहाड़ खनन के लिए भी कुख्यात है । पहाड़ों के खनन में बड़ी-बड़ी कंपनियां लगी हुई हैं। ऐसे ही एक कंपनी शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी गांव निवासी राधे शर्मा की थी।

 

 कंपनी के द्वारा सूरदासपुर पहाड़ पर खनन का काम किया जा रहा था। शेखपुरा जिले में हो रही इस खनन में प्रदूषण के नियम का उल्लंघन किया गया और प्रदूषण विभाग से क्लीयरेंस नहीं लिया गया । आखिरकार खनन विभाग के द्वारा 2008 में इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस प्राथमिकी के आलोक में कारोबारी के द्वारा लगातार अग्रिम जमानत का प्रयास किया गया परंतु स्थानीय कोर्ट से जमानत नहीं मिली। हाईकोर्ट का दरवाजा जब खटखटाया तो हाईकोर्ट ने प्रदूषण फैलाने की बात देखते हुए कारोबारी को 500 पेड़ लगाने की शर्त पर जमानत दी। इसके बाद कंपनी के द्वारा शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। 

 

जानकारी देते हुए  एरीना फूड एंड एग्रो लिमिटेड कंपनी के निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर पौधारोपण किया गया । 300 पौधे पत्थर खनन स्थल सूरदासपुर में लगाए गए। जबकि 200 पौधे गांव में अपने निजी जमीन पर लगाएं हैं। उसकी देखभाल की जाएगी । मौके पर अशोक, महोगनी, सागवान इत्यादि पौधे लगाए गए।

DSKSITI - Large

 

 उधर, इस संबंध में जिला खनिज पदाधिकारी अखलाक ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर खनिज विभाग के द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए थे । इसको लेकर पौधारोपण किया गया है। 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like