CM नीतीश कुमार से हिम्मत से बात करने वाले सोनू के घर पहुंच गए सुशील मोदी

CM नीतीश कुमार से हिम्मत से बात करने वाले सोनू के घर पहुंच गए सुशील मोदी
न्यूज डेस्क
नालंदा के हरनौत के कल्याणबीघा गांव में सीएम नीतीश कुमार से आंखों से आंखें मिलाकर हाथ जोड़कर साहस के साथ बात करने वाला सोनू वायरल हो गया है। सोनू कुमार हरनौत के नीमाकोला गांव का निवासी है। सोनू इतना वायरल हो गया कि देश और दुनिया भर के न्यूज़ चैनल न्यूज़ पोर्टल अखबार ने इसे जगह दी। कई संस्थान उसे पढ़ाने की जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आ गया और कई कोचिंग वालों ने उसे अपने साथ रख कर पढ़ाने का भरोसा दे दिया ।
पढ़ने की जिजीविषा को पूरा करने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष बेबाकी से अपनी बात रखने वाले होनहार सोनू से उनके घर जाकर मुलाकात किया।
सोनू का नवोदय विद्यालय में नामांकन होगा और मैं मैट्रिक तक प्रति माह 2 हजार रुपये उनके खाते में प्रदान करूंगा। (1/3) pic.twitter.com/t3UpY4KzBz
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 17, 2022
वहीं सोमवार की शाम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी उसके घर पहुंच गए और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से साहस के साथ बात रखने वाले सोनू साहसी लड़का है और इसे पढ़ाने की जिम्मेदारी खुद उठाएंगे। उन्होंने सोनू की इच्छा पर जवाहर नवोदय विद्यालय में उसका नामांकन कराने, प्रत्येक महीना दो हजार रुपया अपने निजी खर्च से उसके लिए देने की बात कह दी।
पढ़ने की जिजीविषा को पूरा करने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष बेबाकी से अपनी बात रखने वाले होनहार सोनू से उनके घर जाकर मुलाकात किया।
सोनू का नवोदय विद्यालय में नामांकन होगा और मैं मैट्रिक तक प्रति माह 2 हजार रुपये उनके खाते में प्रदान करूंगा। (1/3) pic.twitter.com/t3UpY4KzBz
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 17, 2022
सोनू ने इसे स्वीकार भी कर लिया। बता दें कि सोनू आईएएस बनने तक सरकार से खर्च की गारंटी मांग रहा था। सोनू गांव में पांचवी क्लास में पढ़ता है। 11 वर्ष उम्र है। और सोनू पांचवी कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाता भी है। सोनू के गांव पहुंचे कई मीडिया कर्मियों ने जब लाइव बातचीत की तो उसकी कई विद्यार्थियों ने सोनू सर के बारे में जानकारी दी । उनके द्वारा पढ़ाए गए एबीसीडी इत्यादि भी सुनाया । सोनू वायरल हो गया है। बीबीसी ने भी सोनू की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
2 Comments
Comments are closed.
पढाई की तो बात हो गई पर दारू बेचने बालों को पीने बालों के मध्यम से कब पकड़ना शुरू करगे नीतीश सरकार
Good