आदर्श विद्या भारती के विद्यार्थियों ने रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर की प्रवेश परीक्षा में रचा इतिहास
आदर्श विद्या भारती के विद्यार्थियों ने रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर की प्रवेश परीक्षा में रचा इतिहास
बरबीघा, शेखपुरा
कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, नरेंद्रपुर में नामांकन के लिए 1 दिसंबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस परीक्षा में आदर्श विद्या भारती, बरबीघा के 16 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय और राज्य का नाम रोशन किया है।
पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य राज्यों के लिए कुल 24 विद्यार्थियों को सफलता मिली है, जिनमें से 16 विद्यार्थी आदर्श विद्या भारती से हैं। इस प्रकार, इस विद्यालय ने 75% सफलता दर के साथ एक अनूठी मिसाल कायम की है। पिछले वर्ष भी इस विद्यालय के 9 विद्यार्थियों ने रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर में प्रवेश पाया था।
विद्यालय की गुरुकुल पद्धति बनी सफलता की कुंजी
गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित आदर्श विद्या भारती अपने छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए जाना जाता है। विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा, "बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं, जिन्हें शिक्षकों के समर्पण और मार्गदर्शन से एक बेहतर रूप दिया जा सकता है।" उन्होंने सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और असफल छात्रों को आने वाली परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
सफल विद्यार्थियों की सूची:
1. ऋषभ कुमार (क्रमांक: EH/1149) - फतेहपुर, गया
2. विशाल कुमार (क्रमांक: EH/1050) - कंबलबीघा, शेखपुरा
3. नवनीत आनंद (क्रमांक: EH/0069) - हिलसा, नालंदा
4. अभिनव कुमार (क्रमांक: EH/0217) - बड़हरिया, सिवान
5. अभिषेक कुमार (क्रमांक: EH/1073) - मखदुमपुर, जहानाबाद
6. केशव राज (क्रमांक: EH/0711) - सोनो, जमुई
7. निहित राय (क्रमांक: EH/1141) - उखदी, शेखपुरा
8. ओंकार तेजस्वी (क्रमांक: EH/0795) - हलसी, लखीसराय
9. पीयूष कुमार (क्रमांक: EH/0457) - बेलड़, नवादा
10. प्रेम राज (क्रमांक: EH/0789) - टेकाबीघा, पटना
11. ऋषभ राज (क्रमांक: EH/0278) - महसौरा, लखीसराय
12. समर राज (क्रमांक: EH/0825) - रजौली, नवादा
13. सार्थक सुमन (क्रमांक: EH/0215) - असरगंज, मुंगेर
14. सत्यांश राज (क्रमांक: EH/0843) - बरनामा, वारिसलीगंज, नवादा
15. उमंग चंद्रा (क्रमांक: EH/0058) - बख्तियारपुर, पटना
16. विशाल राज (क्रमांक: EH/0991) - कौवाकोल, नवादा
इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षक सत्यजीत पटेल, राजा बाबू, संजीव सिंह वत्स, राजीव कुमार, सौरभ कुमार, विनोद कुमार, चक्रपाणि प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, संजय कुमार, अजीत कुमार, रविशंकर कुमार, हेमंत कुमार समेत अन्य ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर देश के सबसे प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों में से एक है। यहां नामांकन करना हर अभिभावक का सपना होता है। आदर्श विद्या भारती
ने लगातार बेहतरीन परिणाम देकर अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!