• Sunday, 31 August 2025
सर, घूस में लिया गया पैसा वापस करिए नहीं तो

सर, घूस में लिया गया पैसा वापस करिए नहीं तो

stmarysbarbigha.edu.in/

सर, घूस में लिया गया पैसा वापस करिए नहीं तो

 

शेखपुरा

 

सर, घूस में लिया गया पैसा वापस करिए। ₹15000 घूस लिया गया और मेरा काम भी नहीं हुआ। यह वाक्य पिछले सप्ताह शेखपुरा उत्पाद विभाग के कार्यालय में सामने आया। उत्पाद अधीक्षक के पास जाकर एक व्यक्ति के द्वारा यह कहा गया तो वह चौंक गए।

 

उसके बाद इस मामले की छानबीन में शुरू हुई तो एक होमगार्ड जवान के द्वारा शराब के मामले में पकड़े गए व्यक्ति को छुड़ा देने के नाम पर ₹15000 की वसूली की गई थी। परंतु उसे छुड़ाया नहीं जा सका । जिसके बाद पैसे की वापसी को लेकर अधिकारी से व्यक्ति मिला और फिर इस मामले में होमगार्ड जवान पर प्राथमिक की भी दर्ज हो गई।

 

दरअसल्या पूरा मामला उत्पाद विभाग के द्वारा की गई छापेमारी के बाद की है उत्पाद विभाग में नगर परिषद क्षेत्र के पूर्ण कम गांव में निरंजन मांझी को गिरफ्तार किया शराब के मामले में निरंजन मांझी की गिरफ्तारी के बाद मोबाइल पर उनके परिवार से ₹15000 देने के लिए कहा गया और उसके बाद से बाहर नाले के सामने रुपए दिए गए परंतु छोड़ने का काम नहीं हुआ।

DSKSITI - Large

 

 

निरंजन मांझी के द्वारा जब इस मामले की जानकारी उत्पाद अधीक्षक को दी गई तो उत्पाद अधीक्षक के द्वारा मामले की जांच की और फिर इस मामले में प्राथमिक की दर्ज करने का आदेश दिया और अजीत कुमार नामक होमगार्ड जवान पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई। टाउन थाना में एएसआई सिकंदर कुमार के द्वारा होमगार्ड जमीन पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। हालांकि अभी तक होमगार्ड जवान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like