• Monday, 28 July 2025
तकनीकी/आईटी सहायक के काउंसलिंग का डेट निकल गया, देखिए

तकनीकी/आईटी सहायक के काउंसलिंग का डेट निकल गया, देखिए

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

प्रधान सचिव, पंचायती राज विभाग एवं जिलाधिकारी, शेखपुरा के निर्देश के आलोक में तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह- आई0टी0 सहायकों के पद पर चयन हेतु स्वीकृत पद के विरूद्ध आरक्षण कोटिवार अभ्यार्थियों का कौंसिंलिंग नया सभा कक्ष कमरा संख्या-02 प्रथम तल पर समाहरणालय, शेखपुरा में किया जायेगा।

तकनीकी सहायक की कौंसिलिंग 17.11.2018 को 11ः00 बजे पूर्वाहन से एवं लेखापाल-सह आई0टी0 सहायकों की कौन्सिलिंग 20.11.2018 को 11ः00 बजे पूर्वाहन से होगी।

सभी अभ्यार्थी आवदेन के पत्र के साथ संलग्न किये गये प्रमाण-पत्रों/स्वअभिप्रमाणित फोटो/मुल पहचान पत्र/यदि अभ्यार्थी सी0जी0पी0ए0 को प्रतिशत में कन्वर्ट प्राप्तांक/ प्रतिशत भरें हो तो संबंधित विश्वविद्यालयों से प्रमाणित दस्तावेज/ दिव्यांग अभ्यर्थी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अचूक रूप से लाकर सत्यापन करायेंगे।

सभी संबंधित अभ्यार्थी अपना नाम शेखपुरा जिला के वेवसाईट https://sheikhpura.nic.in पर देखा जा सकता है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like