• Wednesday, 10 September 2025
नीतीश कुमार के करीबी नेता शिवकुमार भी अब जन स्वराज के साथ

नीतीश कुमार के करीबी नेता शिवकुमार भी अब जन स्वराज के साथ

stmarysbarbigha.edu.in/

नीतीश कुमार के करीबी नेता शिवकुमार भी अब जन स्वराज के साथ 

बरबीघा, शेखपुरा 

कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे समाजवादी नेता शिवकुमार अब जन स्वराज के साथ रहेंगे। पटना में मंगलवार को वह प्रशांत किशोर की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

 इसकी पूरी तैयारी हो गई है। कई दिनों से हो रही वार्ता के बाद पार्टी से जुड़ने की बात आई है । शिवकुमार जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार के भी करीबी रहे हैं। उधर, अरुण कुमार को भी जन स्वराज से जुड़ने की चर्चा थी परंतु हुए जदयू से जुड़ने के लिए प्रयासरत हुए और बीच में ही उनका जदयू से जुड़ने का मामला शिथिल पर गया। अब शिवकुमार इस पार्टी से जुड़े रहे हैं।

शिवकुमार नीतीश कुमार के कभी बेहद करीबी रहे वहीं 2015 के चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और  एनडीए गठबंधन से वह बरबीघा के विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे।

शिवकुमार को समाजवादी नेता के रूप में जाना जाता है और प्रखर विरोध की राजनीति के लिए उनकी पहचान है। 

शिवकुमार ने बताया कि प्रशांत किशोर के द्वारा उठाए जा रहे पलायन, बेरोजगारी, महंगाई और बिहार के मूलभूत समस्याओं को लेकर वे प्रभावित हैं और बिहार में बदलाव की एक उम्मीद के रूप में प्रशांत किशोर को देखा जा रहा है। इसी की वजह से वह प्रशांत किशोर के साथ जुड़ रहे हैं। 

शिव कुमार के साथ जन स्वराज पार्टी के सक्रिय नेता अभय शंकर मंगलम सहित कई लोग भी हैं। सभी ने कहा कि शिव कुमार के पार्टी से जुड़ने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी।

DSKSITI - Large

उधर, शिव कुमार के पार्टी से जुड़ने के बाद इस विधानसभा चुनाव में उनको जन स्वराज पार्टी से टिकट मिलने की भी चर्चा सुर्खियों में है। बता दें कि बरबीघा विधानसभा से जन स्वराज पार्टी से टिकट की रेस में अभी तक पार्टी के नेता कैप्टन मुकेश कुमार, मुखिया दीपक कुमार और आप छोड़कर इस पार्टी में आए धर्म उदय इत्यादि का नाम चर्चा में रहा है।

 

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From