• Friday, 01 August 2025
शेखपुरा का 32वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, विकास मार्च और सम्मान समारोह रहा आकर्षण का केंद्र

शेखपुरा का 32वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, विकास मार्च और सम्मान समारोह रहा आकर्षण का केंद्र

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा का 32वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, विकास मार्च और सम्मान समारोह रहा आकर्षण का केंद्र 

शेखपुरा।

 गुरुवार को जिले का 32वां स्थापना दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम में शेखपुरा विधायक विजय कुमार सम्राट और जिला परिषद अध्यक्षा निर्मला कुमारी की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत समाहरणालय परिसर में अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अपर समाहर्ता द्वारा पुष्पगुच्छ देकर विधायक का स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन, उप विकास आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

विधायक ने अपने संबोधन में छोटे से जगह को जिला बनाने में पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय राजो बाबू के योगदान को याद किया और कहा कि उनके पहल से उस समय लालू प्रसाद यादव ने इस अनुमंडल को जिला बनाया जिससे काफी लाभ मिल रहा है । विजय सम्राट ने बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह , दिनकर जी और लाल बाबू को भी याद किया।

 

 

वहीं कहा कि जिले के कामेश्वर मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और मेडिकल कॉलेज निर्माण की बात कही। जिला पदाधिकारी ने जिले की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विकास की दिशा तय करने में जनता की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।

 

उन्होंने बताया कि हर गांव में खेल मैदान, पुस्तकालय, सड़क निर्माण, और नल-जल जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मटोखर, विष्णुधाम और गिरहिंडा पहाड़ क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा को पहचानें और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।

 

DSKSITI - Large

कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बीटेक की पढ़ाई पूरी कर कैपजेमिनी में 5.5 लाख सालाना पैकेज पर चयनित जॉनसन प्रिया और स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत साइबर कैफे चला रहे सुधीर कुमार को भी सम्मानित किया गया।

 

खेल विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं — कबड्डी, खो-खो, दौड़, अभिभाषण, निबंध, रंगोली, विज्ञान प्रदर्शनी और चित्रकला में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए।

 

स्थापना दिवस की शुरुआत विकास मार्च-सह-प्रभात फेरी से हुई, जो समाहरणालय मैदान से श्यामा सरोवर पार्क तक निकाली गई। इसमें स्कूली बच्चों और पदाधिकारियों ने "शेखपुरा को विकसित बनाएं" जैसे नारों के साथ भाग लिया। रैली का समापन पार्क में वृक्षारोपण के साथ हुआ।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like