
सड़क बनी धान का खेत! सिरारी में जर्जर सड़क पर धान रोप कर ग्रामीणों ने किया विरोध, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर फूटा गुस्सा

सड़क बनी धान का खेत! सिरारी में जर्जर सड़क पर धान रोप कर ग्रामीणों ने किया विरोध, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर फूटा गुस्सा
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के सिरारी-जयमंगल मुख्य सड़क पर सोमवार को कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने हर राहगीर को चौंका दिया। लोग सोच में पड़ गए कि क्या ये सड़क है या खेत! दरअसल, इलाके की जर्जर सड़क पर ग्रामीणों ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करते हुए धान की रोपनी कर डाली।
शेखपुरा: सिरारी में जर्जर सड़क पर धान रोप कर ग्रामीणों ने किया विरोध, जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर फूटा गुस्सा pic.twitter.com/OZJRj0g3kL
— Arun Sathi (@arunsathi) July 30, 2025
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की हालत एक साल से बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन सिर्फ आश्वासन की खेती कर रहे हैं। परिणामस्वरूप अब जनता ने खुद इस सड़क को धान का खेत मान लिया है।
भाजपा नेता रंजीत कुमार बुधन ने बताया कि इस सड़क की बदहाली को लेकर कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली। बरसात आते ही गड्ढों में पानी भर जाता है और पूरी सड़क दलदल बन जाती है। वहीं एमएलए साड़ी बांट कर जनता को ठगने में लगे है।

स्थानीय निवासी भूपेश कुमार, पंकज शर्मा और अभिनव कुमार ने बताया कि सिरारी बाजार में जलजमाव की स्थिति इतनी गंभीर है कि ग्राहक अब दुकानों तक पहुंचने के लिए नाले के पानी में उतरने को मजबूर हैं। पिछले एक सप्ताह से बाजार की रौनक जैसे गायब हो गई है।
गांव के लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह सड़क अब खतरे से कम नहीं।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो यह विरोध केवल धान की रोपनी तक सीमित नहीं रहेगा, आंदोलन और व्यापक होगा। जनता अब 'सड़क' नहीं, 'सुनवाई' चाहती है।
****
महसार पथ निर्माण कार्य प्रगति पर
इसको लेकर डीपीआरओ ने बताया कि शेखपुरा-लखीसराय पथ से महसार पथ की कुल स्वीकृत लंबाई 2.155 किलोमीटर है, जिसमें 1.855 किलोमीटर कालीकरण (पक्कीकरण) कार्य एवं शेष 300 मीटर में पीसीसी ढलाई तथा सिरारी बाजार में 300 मीटर जल निकासी नाला निर्माण का प्रावधान है।
इस पथ में 1.855 किलोमीटर कालीकरण कार्य दिनांक 05.07.2025 को पूर्ण कर लिया गया है। शेष निर्माण कार्य, जिसमें पीसीसी ढलाई और नाला निर्माण शामिल है, निर्धारित समयानुसार दिनांक 06.05.2026 तक पूर्ण किया जाना है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
स्पष्ट किया जाता है कि सिरारी बाजार में पूर्व से निर्मित जल निकासी नाला स्थानीय लोगों द्वारा भर दिए जाने के कारण पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे असुविधा उत्पन्न हो रही है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!