
शेखपुरा पुलिस ने लूटकांड में दो इनामी शातिर को किया गिरफ्तार

शेखपुरा पुलिस ने लूटकांड में दो इनामी शातिर को किया गिरफ्तार
शेखपुरा, 24 जुलाई 2025
शेखपुरा पुलिस ने लूटपाट के एक महत्वपूर्ण मामले में दो इनामी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई बरबीघा थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में 2 फरवरी 2024 को हुई लूट की घटना के सिलसिले में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलाव गांव निवासी राकेश के घर में देर रात घुसकर अपराधियों ने परिजनों के साथ मारपीट की और सोने की चेन, टॉप्स, नथ, अंगूठी, बजरंगबली लॉकेट तथा करीब 80 हजार रुपये नकद लूट लिए थे। घटना के बाद से ही मामले में शामिल अपराधी फरार चल रहे थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शेखपुरा के निर्देश पर विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा राकेश कुमार ने किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को गोपालबाद बस स्टैंड से दो आरोपियों – वारिश कुमार , पिता जयशंकर राम एवं गुड्डू उर्फ गुड्डन कुमार – को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपी बेलव गांव के रहने वाले हैं और पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। वारिश कुमार पर वर्ष 2022 में बरबीघा थाना कांड संख्या 155/22 के तहत एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज है। वहीं गुड्डू उर्फ गुड्डन कुमार के खिलाफ वर्ष 2023 में कांड संख्या 381/23 के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस के अनुसार, दोनों ने लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की है। दोनों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा था।
गिरफ्तारी के दौरान टीम में थानाध्यक्ष बरबीघा गौरव कुमार, अवर निरीक्षक बल राम चंद्र प्रकाश, सशस्त्र बल एवं तकनीकी टीम के सदस्य भी शामिल थे।
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!