• Saturday, 19 July 2025
शेखपुरा में थानाध्यक्षों का तबादला, कई थाना प्रभारियों को इधर-उधर किया गया

शेखपुरा में थानाध्यक्षों का तबादला, कई थाना प्रभारियों को इधर-उधर किया गया

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में थानाध्यक्षों का तबादला, कई थाना प्रभारियों को इधर-उधर किया गया

शेखपुरा, संवाददाता।

शेखपुरा जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अनुसंधान व्यवस्था को प्रभावी रूप से संचालित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने एक अहम प्रशासनिक कदम उठाते हुए कई थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके तहत जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को उनके नाम के सामने अंकित स्थान पर नये पदस्थापन के रूप में तैनात किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 24 घंटे के भीतर अपना कार्यभार ग्रहण कर लें और उसका अनुपालन रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें।

तबादले की प्रमुख सूची इस प्रकार है:

1. अखिलेश सिंह – साइबर थाना अनुसंधान इकाई से स्थानांतरित होकर अरीयरी थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

2. मुकेश कुमार – साइबर थाना से स्थानांतरित होकर हथियावां थाना प्रभारी बने।

3. विनय कुमार – अपर थानाध्यक्ष हथियावां से हटाकर करंडे थाना प्रभारी बनाए गए।

4. आयुष कुमार – कोरमा थाना प्रभारी से अब सिरारी थाना प्रभारी बनाए गए।

5. शंकर कुमार – अपर थानाध्यक्ष बरबीघा से स्थानांतरित होकर बाऊघाट थाना प्रभारी बने।

6. मुरारी कुमारी मेघावी – सिरारी थाना से स्थानांतरित होकर कोसुम्भा थाना प्रभारी बनीं।

7. विजय कुमार – हथियावां थाना प्रभारी से हटाकर साइबर थाना अनुसंधान इकाई में भेजे गए।

DSKSITI - Large

8. कौशलेन्द्र कुमार – अरीयरी थाना से स्थानांतरित होकर साइबर थाना अनुसंधान इकाई भेजे गए।

9. रिंकू रंजन कुमार – करंडे थाना प्रभारी से अब अपर थानाध्यक्ष बरबीघा बनाए गए।

10. धनंजन दास – सिरारी थाना प्रभारी से स्थानांतरित होकर अपर थानाध्यक्ष हथियावां थाना बनाए गए।

इस प्रशासनिक फेरबदल से जिले में कानून व्यवस्था को लेकर एक नई ऊर्जा की उम्मीद की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने साफ किया है कि कार्य में लापरवाही या अनुशासनहीनताकिसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From