• Wednesday, 05 February 2025
शेखपुरा डीएम सख्त, केंद्राधीक्षक और तीन वीक्षकों पर गिरी गाज, 37 परीक्षार्थी निष्कासित

शेखपुरा डीएम सख्त, केंद्राधीक्षक और तीन वीक्षकों पर गिरी गाज, 37 परीक्षार्थी निष्कासित

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा डीएम सख्त, केंद्राधीक्षक और तीन वीक्षकों पर गिरी गाज, 37 परीक्षार्थी निष्कासित

शेखपुरा: 

जिले में शनिवार इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न हुई। बिलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की वजह से कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। कदाचार में भी कई निकल गए।

परीक्षा में कुल 6152 विद्यार्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 6010 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 142 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

 

परीक्षा के दौरान कदाचार के मामलों पर सख्त निगरानी रखी गई, जिसके चलते 37 परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों के उपयोग के आरोप में निष्कासित किया गया। इसके अलावा, रामाधीन महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक और तीन वीक्षकों के विरुद्ध भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। रामाधीन महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 31 परीक्षार्थियों को कलचर के मामले में निष्कासित कर दिया गया।

 

केंद्रवार उपस्थिति और निष्कासन की स्थिति:

 

उच्च विद्यालय, बरबीघा: 440 में से 433 उपस्थित, 7 अनुपस्थित

 

एसकेआर कॉलेज, बरबीघा: 454 में से 436 उपस्थित, 18 अनुपस्थित

 

तैलिक बालिका उच्च विद्यालय, बरबीघा: 360 में से 357 उपस्थित, 3 अनुपस्थित

 

आदर्श टाऊन  उच्च विद्यालय, बरबीघा: 372 में से 370 उपस्थित, 2 अनुपस्थित

 

विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बरबीघा: 405 में से 401 उपस्थित, 4 अनुपस्थित

 

ज्ञान निकेतन, बरबीघा: 411 में से 405 उपस्थित, 6 अनुपस्थित

 

DSKSITI - Large

आर.डी. कॉलेज, शेखपुरा: 585 में से 523 उपस्थित, 62 अनुपस्थित; 31 निष्कासित

 

डीएम उच्च विद्यालय, शेखपुरा: 411 में से 407 उपस्थित, 4 अनुपस्थित; 2 निष्कासित

 

मुरलीधर मुरारका कॉलेज: 382 में से 375 उपस्थित, 7 अनुपस्थित

 

इस्लामिया उच्च विद्यालय, शेखपुरा: 388 में से 384 उपस्थित, 4 अनुपस्थित

 

संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा: 295 में से 292 उपस्थित, 3 अनुपस्थित

 

ऊषा पब्लिक स्कूल, शेखपुरा: 452 में से 446 उपस्थित, 6 अनुपस्थित; 1 निष्कासित

 

संजय गांधी महिला महाविद्यालय, शेखपुरा: 374 में से 371 उपस्थित, 3 अनुपस्थित; 3 निष्कासित

 

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like