
सीमा हैदर इफेक्ट: फेसबुक पर प्यार, पति को छोड़, प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा महिला

सीमा हैदर इफेक्ट: फेसबुक पर प्यार, पति को छोड़, प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा महिला
शेखपुरा
फेसबुक पर प्रेम कहानी कोई नई बात नहीं है। वही अभी सीमा हैदर का मामला गर्म है । सीमा हैदर अपने पति को पाकिस्तान में छोड़कर बच्चों के साथ भारत पहुंच गई तो स्थानीय स्तर पर भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग फेसबुक पर चला। मेसेंजर पर बात हुई। फिर मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। इसी बीच अपने पति को छोड़कर दो बच्चे की मां, 24 वर्षीय महिला एक बच्चे के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी ने मोबाइल बंद कर लिया और प्रेमी के घर वाले महिला को रखने पर राजी नहीं हुए। महिला पुलिस के शरण में गई तो पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के घर पहुंचा दिया। जहां प्रेमी के घर वाले महिला को रखने के लिए राजी नहीं हुए आखिरकार पुलिस के दबाव में महिला को रखा गया।
दरअसल यह पूरा मामला जमुई जिला के निवासी 24 वर्षीय महिला पिंकू देवी से जुड़ा हुआ है। पिंकू दो बच्चे की मां है। बताया कि शेखपुरा जिले के अरियरी थाना के वृंदावन निवासी नीतीश कुमार से फेसबुक पर संपर्क हुआ। नीतीश कुमार मैसेंजर पर पहले बातचीत की थी उसने अपना मोबाइल नंबर दिया जिस पर दोनों की बातचीत होने लगी और मामला प्रेम प्रसंग में बढ़ गया। फिर वह पति को छोड़कर की रेलवे स्टेशन पर उसे मिलने के लिए आई। वहीं बगल के मंदिर में नीतीश ने शादी रचा लिया। वह एक बच्चे के साथ आई थी। नीतीश अपने मौसी के घर में दो दिनों तक उसे रखा और फिर वह चेन्नई में कमाने के लिए चला गया। नीतीश कुमार के द्वारा अपने प्रेमिका को अपने घर का पता देकर भेज दिया जहां पिंकू देवी जब पहुंची तो नीतीश के माता-पिता उसे रखने के लिए राजी नहीं हुए। उधर, नीतीश कुमार के द्वारा भी मोबाइल को बंद कर लिया गया। परेशान होकर पिंकू स्थानीय कसार थाना पहुंची। स्थानीय कसार थाना अध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि पुलिस से उसने इस मामले की जानकारी दी तो पुलिस के सहयोग से युवती को उसके प्रेमी के घर पहुंचा दिया गया।





Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!