 
                        
        गोली बंदूक की तस्करी करने वाले चार तस्कर को पुलिस ने दबोचा
 
            
                गोली बंदूक की तस्करी करने वाले चार तस्कर को पुलिस ने दबोचा
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हथियारों की तस्करी करने वाले चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में देसी कट्टा और गोली बरामद हुई है ।
शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस की टीम के द्वारा जंगीपुर के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहां चार लोगों को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर चार देसी कट्टा , 150 गोली, 10700 नगदी और मोबाइल इत्यादि बरामद हुए हैं। सभी लोग हथियारों की तस्करी करते थे।
पकड़े गए लोगों में नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी अनिल चौहान 62 वर्षीय, मुरारी चौहान 31 वर्षीय, दंगल सिंह के पुत्र सोनू कुमार 24 वर्ष तथा दिलीप रविदास के पुत्र अजीत कुमार 18 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 
                                
                                
                                                
सोनू और अजीत पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकछीतू गांव निवासी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनिल चौहान पर पहले भी 2006 में आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है और उसमें आरोप पत्र भी दाखिल किया गया है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            