 
                        
        मार्मिक: जेल में बंद भाई को बांधने के लिए चांदी की राखी लेकर पहुंची बहन और
 
            
                मार्मिक: जेल में बंद भाई को बांधने के लिए चांदी की राखी लेकर पहुंची बहन और 
शेखपुरा
शेखपुरा जिला के मंडल कारा में गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन काफी मार्मिक नजारा  देखने को मिला । दूर-दूर से आई बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए जेल पहुंची और जेल की दीवारों में कैद भाई की कलाई पर  राखी बांधी। इसी बीच एक बहन के द्वारा चांदी की राखी भी भाई की कलाई पर बांधी गई और यह भी कहा कि भाई यदि जेल से बाहर हो जाएं तो सोने का रखी वह बांधेगी।
                    
दरअसल, शेखपुरा जेल में बड़ी संख्या में कैदी बंद है और रक्षाबंधन के दिन कैदियों को राखी बांधने की सुविधा दी गई। इसी की वजह से दूर-दूर से बहन राखी बांधने के लिए पहुंची। चितरंजन से अपने भाई को राखी बांधने के लिए रिंकू देवी पहुंची। कुसुंभा निवासी मनीष कुमार जेल में बंद है। बहन ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है। भाई को राखी बांधकर । इसी तरह भलुआ गांव निवासी रीता देवी भी अपने भाई रामाशीष यादव को राखी बांधी। जबकि टांडापर गांव निवासी कारी देवी चांदी का राखी लेकर अपने भाई को बांधने के लिए पहुंची। उसने ऋतुराज चौहान और विनोद चौहान की कलाई पर चांदी की राखी बांधी और कहा कि भाई बाहर हो जाए तो सोने की राखी वह बंधेगी।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            