अब होने लगे नकली ऑपरेशन, बरबीघा में झोलाछाप डॉक्टर का खेल उजागर
अब होने लगे नकली ऑपरेशन, बरबीघा में झोलाछाप डॉक्टर का खेल उजागर
बरबीघा (शेखपुरा):
बरबीघा में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा नकली ऑपरेशन कर मरीजों से हजारों रुपये ऐंठने का गंभीर मामला सामने आया है। इस पूरे मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब पीड़िता ने दूसरे चिकित्सक से जांच कराई और सच्चाई उजागर हो गई।
जानकारी के अनुसार, बिल्टू मांझी की पत्नी सरस्वती देवी, जो शेखपुरा जिले के कोसरा गांव की रहने वाली हैं, पेट दर्द की शिकायत पर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचीं। जांच में पथरी की बात सामने आने के बाद एक दलाल ने उन्हें बरबीघा के फैजाबाद रोड स्थित बबलू कुमार नामक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर ऑपरेशन कराने की सलाह दी।
बताया जाता है कि बबलू कुमार पूर्व में बरबीघा के एक निजी चिकित्सक के यहां चालक का काम करता था। पिछले पांच वर्षों से वह अलग होकर अपना निजी क्लीनिक चला रहा है, जहां कथित रूप से वह स्वयं ऑपरेशन करता है।
सरस्वती देवी के अनुसार, बबलू कुमार ने लेजर से ऑपरेशन करने और ₹25,000 खर्च होने की बात कही। जब वह जानकारी लेने अकेली क्लीनिक पहुंचीं, तो बिना परिजनों के इंतजार किए उन्हें कथित ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। एक छोटे से कमरे में इंजेक्शन लगाया गया और कुछ ही मिनटों बाद उन्हें ऑपरेशन पूरा होने की बात कहकर वार्ड में भेज दिया गया। बाद में पति के आने पर ₹25,000 की राशि वसूल ली गई, जो पीड़िता ने कर्ज लेकर चुकाई थी।
हालांकि, घर लौटने के कुछ दिनों बाद फिर पेट दर्द शुरू हो गया। बबलू कुमार से संपर्क करने पर वह दवाएं देता रहा और अतिरिक्त ₹5,000 भी ले लिए। करीब तीन महीने तक यह सिलसिला चलता रहा। बाद में शेखपुरा में दोबारा अल्ट्रासाउंड कराने पर दूसरे डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि कोई ऑपरेशन हुआ ही नहीं है। तब जाकर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ।
बुधवार को सरस्वती देवी अपने परिजनों के साथ फैजाबाद रोड स्थित क्लीनिक पहुंचीं और पैसे ठगे जाने का आरोप लगाया, जिसको लेकर वहां हंगामा हुआ।
इसी तरह का एक और मामला बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर वार्ड संख्या-5 निवासी इंदल मांझी के साथ सामने आया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को पेट दर्द होने पर दलाल के माध्यम से उसी क्लीनिक में ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के नाम पर ₹25,000 लिए गए। बाद में दर्द बना रहा। दूसरे डॉक्टर से जांच कराने पर पेट में ट्यूमर पाया गया। इसके बाद पटना में ₹90,000 खर्च कर वास्तविक ऑपरेशन कराना पड़ा। इंदल मांझी का आरोप है कि शिकायत करने पर उन्हें धमकी दी जाती है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार ने जांच समिति गठित कर पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!