• Thursday, 28 March 2024
No1_Sheikhpura.. बधाई हो।। ग्राम स्वराज अभियान में शेखपुरा जिला नंबर वन

No1_Sheikhpura.. बधाई हो।। ग्राम स्वराज अभियान में शेखपुरा जिला नंबर वन

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज योजना में शेखपुरा जिला नंबर वन रहा है। यह आंकड़ा भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड मिनिस्ट्री ऑफ पंचायती राज गवर्नमेंट इंडिया की वेबसाइट पर जारी किया गया है।

शेखपुरा जिला लगातार इस योजना में नंबर वन पर आता रहा है। इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम स्वराज योजना के तहत शेखपुरा जिले के 180 गांव को चयनित किया गया है जिसमें केंद्र सरकार की 7 योजनाओं को चलाया जा रहा है। इस योजना में शेखपुरा जिला नंबर वन रहा है। शेखपुरा जिला को 65.49% अंक हासिल हुआ है।

उज्ज्वला योजना में 1.27, सौभाग्य योजना में 14.29, उजाला योजना में .59 (सबसे कम उजाला में) जन धन योजना में 12.94, जीवन ज्योति योजना में 11.43, सुरक्षा बीमा योजना में 10.79, तथा मिशन इंद्रधनुष योजना में 14.29 की उपलब्धि जिला को हासिल हुई है। और इसी को आंकड़ा बनाते हुए 65.49% शेखपुरा जिला को हासिल हुआ।

खगड़िया दूसरे नंबर पर औरंगाबाद तीसरे नंबर पर

केंद्रीय योजना ग्राम स्वराज्य के तहत शेखपुरा जिला नंबर वन रहा जबकि खगड़िया दूसरे नंबर पर, औरंगाबाद तीसरे नंबर पर, नवादा चौथे नंबर पर, इसी तरह क्रमशा बांका, पूर्णिया, बेगूसराय, अररिया, गया, कटिहार और जमुई रहा है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

no1

Comment / Reply From