• Wednesday, 21 January 2026

नीलगाय ने बाइक सवार टीचर को मारी टक्कर, पुत्री सहित जख्मी

नीलगाय ने बाइक सवार टीचर को मारी टक्कर, पुत्री सहित जख्मी

नीलगाय ने बाइक सवार टीचर को मारी टक्कर, पुत्री सहित जख्मी  

 
 
शेखपुरा
 
शेखपुरा जिले में नील गायों की संख्या बढ़ गई है। नील गायों के बढ़ते उत्पाद से किसान तो परेशान हैं ही अब रोड चलते लोग भी परेशान होने लगे हैं। इसी तरह की एक परेशानी नीलगाय की वजह से तब हुई जब एक शिक्षक अपने घर के लिए पुत्री के साथ बाइक पर जा रहे थे । इसी दौरान सड़क पार कर रहा नील गायों का झुंड से एक नीलगाय इनके बाइक से अचानक टकरा गई। इस वजह से हादसा हुआ और शिक्षक पुत्री सहित गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।
 
यह हादसा शेखपुरा टाटी पुल के पास हुआ है । इसमें घायल शिक्षक की पहचान मध्य विद्यालय बेलाव  निवासी मनोज मरांडी के रूप में की गई है। उनकी पुत्री निकिता कुमारी भी इसमें जख्मी हो गई। घायल शिक्षक ने बताया कि अपनी पुत्री के साथ वह अपने गांव जमुई जिला के सोनो जा रहे थे। इसी दौरान अचानक नीलगाय रास्ते क्रॉस करने के दौरान तेज गति से उनके बाइक से टकरा गई और उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए जिससे यह हादसा हुआ है। दोनों को चोट लगी है। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Share News with your Friends

Comment / Reply From